23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, आज होगा जिला परिषद का चुनाव

जामताड़ा : जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुक्रवार को समाहरणालय में होगा. यह जानकारी पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने दी. उनहोंने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 10:30 बजे से चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होगी व 4:30 बजे परिणाम […]

जामताड़ा : जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुक्रवार को समाहरणालय में होगा. यह जानकारी पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने दी. उनहोंने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 10:30 बजे से चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होगी व 4:30 बजे परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंद्रशेखर चुनाव के वक्त मौजूद रहेंगे.

क्या है मामला : बता दें कि जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए एक वर्ष पूर्व से विवाद जारी है. जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सोरेन के विरुद्ध जीप सदस्यों ने अविश्वास का प्रस्ताव लाया था. वोटिंग में हार होने पर उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने जिप उपाध्यक्ष आनंद लाल मरांडी को तत्काल के प्रभारी जिला परिषद अध्यक्ष मनोनीत किया था. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुन: जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जा रहा है. जिला परिषद सदस्य कुल 12 हैं. जिला परिषद अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें