20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले तो 12 ने दी कोरोना को मात, एक्टिव केस बढ़कर हुआ 81

जामताड़ा जिले में मंगलवार को भी एक साथ करोना संक्रमित 14 नए मरीज मिले हैं.

जामताड़ा

जामताड़ा जिले में मंगलवार को भी एक साथ करोना संक्रमित 14 नए मरीज मिले हैं. जिसमें ट्रूनैट जांच में 6 संक्रमित मरीज पाया गया जबकि रैपिड एंटिजेन टेस्ट में 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 81 हो गई है. वहीं कुल संक्रमण का आंकड़ा 272 पहुंच गया है.

राहत की बात यह है कि मंगलवार को 12 संक्रमितों ने कोरोना को मात देने का काम किया है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को सम्मानपूर्व कोविड-19 अस्पताल उदलबनी से डिस्चार्ज किया गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने 14 नए संक्रमित मरीज मिलने तथा 12 के डिस्चार्ज होने की पुष्टि की है. सभी संक्रमित हुए लोगों की ट्रेसिंग हो गई है और आइसोलेट कर दिया गया है. जिसमें जामताड़ा शहरी क्षेत्र के शिवधाम में एक हीं परिवार के 4 संक्रमित पाए गए है.

10 को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में आइसोलेट किया गया, 4 हैं होम आइसोलेशन में

नारायणपुर सीएचसी अंतर्गत 4, जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत 7, मिहिजाम कानगोई से 1 तथा कुंडहित से 2 संक्रमित मरीज मिला है. नारायणपुर के अमजोरा से 52 वर्षीय महिला, अुंबादाहा से 37 वर्षीय महिला, लखनुडीह से 56 वर्षीय महिला तथा नावाडीह से 27 वर्षीय महिला संक्रमित पायी गई है. वहीं कुंडहित प्रखंड के तुलसीचक गांव से 6 वर्षीय बच्चा एवं हरियाल माटी से 39 वर्षीय व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है.

जामताड़ा शहरी क्षेत्र में 7 संक्रमित मरीज मिले है. जिसमें शिवधाम मुहल्ले से पाए गए 4 संक्रमित मरीज में से एक तीन वर्ष का बच्चा भी है. वहीं चंचला मंदिर के समीप से तीन संक्रमित मरीज मिले है. इसके अलावे एक कानगोई से भी पॉजिटिव केस मिला है. कुल 14 संक्रमितों में से 10 को कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. वहीं 4 को होम आइसोलेशन में रखा गया है. कोविड-19 अस्पताल लाए गए सभी संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें