जामताड़ा : तापस पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने मंगलवार को भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसे भले ही उपलब्धि मान ले लेकिन बुधवार सुबह रेलवे साइडिंग स्थित शिव मंदिर के बारामदे से शव की बरामदगी ने एक बार फिर पुलिस के सिर का बोझ बढ़ा दिया है.
अपराध पर नहीं लगा अंकुश
इसके पहले भी जितने अपराध हुए पुलिस उन पर अंकुश लगाने में विफल रही है. जिले में अपराधी खुल कर अपराध कर चले जाते हैं लेकिन पुलिस पैर पीटती रह जाती है.
जिले में बढ़ा है अवैध धंधा
पुलिस भले ही जिले के आपराधिक ग्राफ को पाक साफ कह ले लेकिन यहां की हकीकत कुछ और ही है. कोयला चोरी पर अंकुश लगाने में यह पूरी तरह असफल रही है. शहर के रेलवे साइडिंग, उदलबनी, चितरा रोड, मिहिजाम, नारायणपुर, कुंडहित के इलाके में जम कर कोयले का अवैध धंधा होता है. लेकिन पुलिस इस पर रोक नहीं लगा सकी.