महगामा : हाइकोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ की टीम गुरुवार को महगामा पहुंची. टीम ने महगामा में काम कर चुकी चिटफंड कंपनी एट वंडर गोल्ड इगल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के फर्जीवाड़ा की जांच करेगी. मालूम हो कि चिटफंड कंपनी से ठगी के शिकार लोगों ने हाइकोर्ट में शिकायत की थी. मामले की जांच को लेकर रांची से दो सदस्यीय सीबीआइ की टीम महगामा पहुंची है.
टीम के सदस्यों ने बताया कि दो दिनों तक ऊर्जा नगर राजमहल हाउस व महगामा थाना में मामले की जांच की जायेगी. सीबीआइ के पदाधिकारियों ने बताया कि जो भी उपभोक्ता इस कंपनी से ठगी का शिकार हुए हैं, वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.