पेयजल के लिए हाहाकार

जिले में लगे अधिकतर चापानल खराब... जामताड़ा/नाला : भीषण गरमी से जहां एक ओर जलस्तर नीचे चला गया है, वहीं दूसरी ओर विभागीय लापरवाही के कारण गरमी पूर्व खराब चापानल की मरम्मती नहीं हो पायी. जिससे जिले के लोग पेयजल के लिए परेशान है. नाला पंचायत के वार्ड संख्या दो के हरिजन टोला अर्थात बाउरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 5:45 AM

जिले में लगे अधिकतर चापानल खराब

जामताड़ा/नाला : भीषण गरमी से जहां एक ओर जलस्तर नीचे चला गया है, वहीं दूसरी ओर विभागीय लापरवाही के कारण गरमी पूर्व खराब चापानल की मरम्मती नहीं हो पायी. जिससे जिले के लोग पेयजल के लिए परेशान है. नाला पंचायत के वार्ड संख्या दो के हरिजन टोला अर्थात बाउरी टोला की 500 की आबादी पानी के लिए परेशान है. यहां वर्ष 2013-14 में तीन में से एक भी चापानल चालू अवस्था में नहीं है.