मिहिजाम : पति की प्रताड़ना से परेशान विवाहिता की गुहार पर पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है. घटना थाना क्षेत्र के बरजोरा पंचायत के झुनका गांव की है. विवाहिता जामताड़ा थाना क्षेत्र के कंटकी गांव की रहने वाली है. पीड़िता पूर्णिमा देवी ने अपने पति पर प्रताड़ित करने तथा जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है.
बयान में पूर्णिमा ने बताया है कि बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात पर नोक-झोंक होने पर आरोपित पति संजीत महतो ने पूर्णिमा से मारपीट की और उसे जान से मारने के लिए घर में किसी धारदार हथियार की तलाश में जुटा था. इस बीच वह मौका पाकर बाहर जाकर छिप गयी. लेकिन अपने डेढ़ माह के बच्चे को साथ नहीं ले जा पायी. सुबह मायके वाले को सूचना मिलने पर उसके परिजन पूर्णिमा के ससुराल आये तथा बच्चे को सौंप देने की मांग की. जिस पर आरोपित पति ने परिजनों को गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा और बच्चे को देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा.