आठ साल बाद भी नहीं मिला एक पानी

विडंबना. 88 लाख की जलमीनार फांक रही धूल, लोग पानी के लिये बेताब... सड़क बनाने के क्रम में उखाड़ दिया गया पाइप लाइन फिर से हो रहा सर्वे का काम, पानी संकट बरकरार नारायणपुर : ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर नारायणपुर में 88 लाख रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 4:32 AM

विडंबना. 88 लाख की जलमीनार फांक रही धूल, लोग पानी के लिये बेताब

सड़क बनाने के क्रम में उखाड़ दिया गया पाइप लाइन
फिर से हो रहा सर्वे का काम, पानी संकट बरकरार
नारायणपुर : ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर नारायणपुर में 88 लाख रुपये की लागत से जल टंकी बनायी. जलटंकी के बनने से ग्रामीण भी काफी खुश थे. लेकिन विडंबना है कि इस जलटंकी से आज तक ग्रामीणों को एक बूंद तक पानी नसीब नहीं हुआ. जलटंकी प्रखंड परिसर की शोभा बढ़ा रही है. वित्तीय वर्ष 2008-09 में इस जलटंकी का निर्माण किया गया था. तब से आज तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिला. बता दें कि जब नारायणपुर में गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क का निर्माण शुरू हुआ. तब इस जलटंकी के पाइप को उखाड़ कर इधर-उधर कर दिया गया. पिछले 17 जनवरी को विभागीय लोगों के द्वारा क्षेत्र का दौरा कर पानी टंकी के पाइपलाइन के लिए सर्वे किया गया.
जलमीनार के चालू होने से इन गांवों को मिलता लाभ
इस जलमीनार के चालू होने से नारायणपुर बाजार एवं बस्ती के अलावे दलदला, नतुनडीह, कोरीडीह, महतोडीह, मंडल टोला, रजवार टोला, सोनार टोला, हरिजन टोला सहित आस पास के लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल मिलेगा. जिससे पेयजल की समस्या इन जगहों से समाप्त हो जायेगी. मगर निर्माण और खर्च दोनों होने के बाद भी इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है. निर्माण के दौरान लोगों में काफी खुशी का माहौल था मगर धीरे-धीरे दिल बैठ गया.
आ जाता पानी तो दूर हो जाती समस्या
ग्रामीण दुर्योधन मंडल, सुरेश रवानी, सनाऊल मियां, गौतम सिन्हा, मुकेश पोद्दार, बिनोद पांडेय, शंकर मंडल, किशुन मंडल आदि लोगों ने कहा कि इस जल मीनार से पानी सप्लाई आरंभ होने से हमें काफी सुविधा होगी. खास कर आने वाले गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या इस जलमीनार के चालू हो जाने से बहुत हद तक दूर हो जायेगी.
बाेले बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष
मैंने इस जलमीनार को चालू करवाने को लेकर विभाग से बात की है. गर्मी आने से पहले इस जलमीनार को चालू नहीं किया गया तो यहां के ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन करेंगे.
– संजय पोद्दार, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नारायणपुर
कहते हैं अधिकारी
विभाग द्वारा इस जलमीनार को चालू करने को लेकर रिपोर्ट भेजी गयी है. जल्द ही इस दिशा में विभाग द्वारा पहल की जायेगी.