डेंगू से बरहरवा में दो व पाकुड़ में एक की मौत

बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बंगालीपाड़ा में डेंगू से पीड़ित दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, बंगालीपाड़ा के महमूद शेख (38) को पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार व बदन दर्द की शिकायत थी. उन्हें इलाज के लिए बहरमपुर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:30 AM

बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बंगालीपाड़ा में डेंगू से पीड़ित दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, बंगालीपाड़ा के महमूद शेख (38) को पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार व बदन दर्द की शिकायत थी. उन्हें इलाज के लिए बहरमपुर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू की पुष्टि करते हुए बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी.

डेंगू से बरहरवा…
वहीं बंगालीपाड़ा जामा मस्जिद के मौलवी मो आहेया को पांच दिनों से तेज बुखार था. इसकी जांच भागलपुर में करायी गयी. जहां डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू होने की पुष्टि की. उनका प्लेटलेट्स लगातार घट रहा था. उनका भी इलाज के दौरान मौत हो गयी. बरहरवा के बंगालीपाड़ा में दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो जाने से आम लोगों में काफी आक्रोश है.
क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी : सहिया को भेज कर सारी रिपोर्ट मंगायी गयी है. रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बंगालीपाड़ा में लगातार तीन दिनों फॉगिंग करायी जायेगी. जिसे लेकर जिला से मशीन मंगायी गयी है.
डॉ केके सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी