मिहिजाम : भागा गांव स्थित नगर जलापूर्ति के जल शोधन केंद्र का बिजली आपूर्ति ग्रामीण फीडर से हटाकर नगर के कानगोई स्थित विद्युत सब स्टेशन से की जायेगी. जल शोधन केंद्र में बिजली सप्लाई जामताड़ा के ग्रामीण फीडर से की जाती हैं. इससे आये दिन खराबी आ जाने पर जलापूर्ति बाधित हो जाती है. इस मामले में बार-बार जलापूर्ति के ठप होने की लोगों से शिकायत मिलने पर नगर परिषद ने शहरी फीडर से बिजली देने का निर्णय लिया है.
बिजली विभाग से इस मामले में सहमति मिल गयी है. मिहिजाम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ नवीन कुमार ने बताया कि बिजली विभाग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. जल्द ही इस पर कार्य आरंभ होगा. जल शोधन केंद्र को कानगोई स्थित विद्युत सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति के लिए तार को अंडरग्राउंड कर लिया जायेगा. इसके लिए करीब 19 लाख रुपये खर्च होंगे. वर्तमान में जल शोधन केंद्र नगरवासियों को रोजाना सुबह एक घंटे जल आपूर्ति करती है. बिजली की समस्या खत्म हो जाने पर जलापूर्ति का रोटेशन को बढ़ाया भी जा सकता है, ताकि लोगों को पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जा सके.