कार्यक्रम गुरुवार की संध्या चार बजे नेशनल मैरेज हॉल में आयोजित होना था. गुरुवार की दोपहर स्थानीय पार्षद नूर रफत परवीन, पूर्व पार्षद कुर्बान अली उनके समर्थकों के साथ एके आजाद एफपी स्कूल जा पहुंचे और सहायक शिक्षक अहमद खान के साथ वाद विवाद होने लगा. इसी क्रम में कुछ लोगों ने श्री अहमद खान के साथ मार पिट और धक्का मुक्की की. जिसमें श्री अहमद खान घायल हो गये. श्री अहमद खान को स्थानीय लोगों ने आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने उनके सीने और सर में दर्द की शिकायत पायी है.
जिसका इलाज चल रहा है. पार्षद नूर रफत परवीन ने भी चोट लगने की शिकायत करते हुए आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची. पूर्व पार्षद श्री कुर्बान अली ने कहा उनके वार्ड में इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया परंतु स्थानीय वार्ड पार्षद नूर रफत परवीन को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी. यह अन्याय है. उनका अपमान है. संध्या चार बजे नेशनल मैरेज हॉल में बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद नसीम अंसारी एवं रेलपार प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों ने डिस्ट्रिक्ट प्राइमरी स्कूल काउंसिल के चेयरमैन डॉ आशिष कुमार दे को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. चेयरमैन श्री दे ने रेलपार इलाके में स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया.
बोरो चेयरमैन श्री सरवर ने कहा वार्ड में बहुत से कार्यक्रम आयोजित होते हैं. सभी में सबको बुला पाना संभव नहीं होता. आज के कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों की भीड थी. जो बीना बुलाये ही आये थे. यह कोई निजी कार्यक्रम नहीं था कि सबको आमंत्रण भेजा जाता. शिक्षा संबंधी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि को स्वयं चले आना चाहिए था.