शहीद बुंडू डीएसपी को पुण्यतिथि पर किया याद
मिहिजाम : शहीद बुंडू डीएसपी प्रमोद कुमार की 9वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को नगर के डाकबंगला परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.बता दें कि डीएसपी प्रमोद कुमार नक्सलियों के साथ लड़ाई में 30 जून 2008 […]
मिहिजाम : शहीद बुंडू डीएसपी प्रमोद कुमार की 9वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को नगर के डाकबंगला परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.बता दें कि डीएसपी प्रमोद कुमार नक्सलियों के साथ लड़ाई में 30 जून 2008 शहीद हो गये थे.
कार्यक्रम में बुंडू के आजसू विधायक विकास मुंडा, रांची एटीएस एसपी अजीत पीटर, पाकुड़ एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, चित्तरंजन आरपीएफ कमांडेंट विकास सिंह, शहीद सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद कुमार की पत्नी नेहा, शहीद सीआरपीएफ के सिपाही परशुराम यादव के छोटे भाई परमानंद यादव तथा प्रमोद कुमार के बड़े भाई लक्ष्मीनारायण प्रसाद, भाभी मंजु देवी के अलावा उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए. बुंडू विधायक विकास मुंडा ने कहा कि प्रमोद कुमार मृदुभाषी व जुनूनी इंसान थे. दुश्मनों का दूर-दूर तक पीछा करते थे. अपने कर्तव्य के लिए उन्होंने अपनी जान न्यौछावर कर दी.
पुलिस विभाग को ऐसे शख्स पर गर्व होना चाहिए. कहा कि उग्रवादियों ने उनके खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले उग्रवादी विचारधारा के खिलाफ कार्य करने वालों को रास्ते से हटाने का काम किया है. इसी विचारधारा के विरोध के कारण उग्रवादियों ने मेरे पिता तथा डीएसपी प्रमोद की हत्या कर दी. समाज में फैली कुरीतियों से लड़ने के लिए हर कोई सामने नहीं आता है और जब कोई इन कुरीतियों से लड़ता है तो हमें इनसे सीख लेने की आवश्यकता है. प्रमोद ने उग्रवादियों से लड़ने की जो मुहिम छेड़ी थी हम सभी इसे आगे बढ़ा कर सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का काम करें, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष जयश्री देवी, बालमुकुंद रविदास, सुरेश राय, राकेश लाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
