अजय इलेवन ने क्रिकेट के फाइनल में राधामाठ को हराया

फतेहपुर. सिंह ब्रदर्स व भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आराई क्रिकेट ग्राउंड में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट-2026 का फाइनल मैच खेला गया.

By JIYARAM MURMU | January 14, 2026 9:01 PM

प्रतिनिधि, फतेहपुर. सिंह ब्रदर्स व भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आराई क्रिकेट ग्राउंड में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट-2026 का फाइनल मैच खेला गया. टूर्नामेंट का फाइनल राधामाठ इलेवन और अजय इलेवन के बीच हुआ. दोनों टीमों के बीच दो-दो ओवर का मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए राधामाठ इलेवन ने 22 रन का लक्ष्य रखा, जिसे अजय इलेवन की टीम ने मात्र एक ओवर में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा युवा नेता मनोज गोस्वामी व जामजोरी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने किया. उद्घाटन मैच चौधरी इलेवन और नंदू इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें नंदू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में 70 रन बनाए. जवाब में चौधरी इलेवन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. मौके पर भाजपा युवा नेता मनोज गोस्वामी ने वर्ष 2016 से 2026 तक सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया. खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया. मौके पर समिति के अध्यक्ष परितोष कुमार सिंह, भाजपा नेता बद्रीनाथ मंडल, बबलू मोची, मिथुन कुमार, अर्जुन कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, श्रीकांत कुमार, दिनेश कुमार, उत्तम कुमार, वरुण सिंह, आशुतोष सिंह, सचिन सिंह, गोविंद सिंह समेत समिति सदस्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है