हल्की आंधी व बारिश से रूठ जाती है बिजली रानी

जामताड़ा : जिले में बिजली व्यवस्था लचर हो गयी है. हल्की आंधी व बारिश होने से बिजली गुल हो जाती है. जो दो से तीन बाद ही आती है. यह हाल पिछले एक महीने से जिले में है. बिजली नहीं रहने लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही व्यवस्था के प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 12:16 PM
जामताड़ा : जिले में बिजली व्यवस्था लचर हो गयी है. हल्की आंधी व बारिश होने से बिजली गुल हो जाती है. जो दो से तीन बाद ही आती है. यह हाल पिछले एक महीने से जिले में है. बिजली नहीं रहने लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही व्यवस्था के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों का यह आक्रोश कभी भी फूट सकता है. वहीं बिजली विभाग फॉल्ट का बहाना बनाकर टाल जाता है
.
विद्यासागर प्रतिनिधि के अनुसार दो घंटे के बारिश के बाद करमाटांड़ प्रखंड के क्षेत्र में गुरुवार सुबह नौ बजे से बिजली नहीं है. विभाग का कहना है कि 33 हजार तार में गड़बड़ी है. इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. लगभग 30 घंटे से अधिक समय से करमाटांड़ में बिजली नहीं है. इससे करमाटांड़ वासी परेशान हैं.
बता दें कि बिजली के कारण करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के कई इलाके में पानी की किल्लत हो गयी है. प्राय: सभी के घरों में बिजली का उपयोग कर कुआं एवं बोरिंग से पानी निकाला जाता है, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण सभी बंद हैं. सुजीत दास ने कहा कि जामताड़ा से करमाटांड़ आने वाले बिजली तार में हल्की बारिश से फॉल्ट आ जाता है. बाद में पता चलता है कि ब्रेक डाउन हो गया है. यहां पर 24 घंटे से बिजली नहीं है. विभाग को इस लचर व्यवस्था की तरफ ध्यान देना चाहिए.