10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन का आदेश बताकर कंटेनमेंट जोन से निकला बाहर, नहीं आया वापस

टेल्को स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी बिल्डिंग को गुरुवार रात सील कर दिया गया था. पहले तो बिल्डिंग के लोगों ने सीलिंग का समर्थन किया, लेकिन बाद में कुछ लोग नियम तोड़कर रात को टहलने के लिए बाहर निकल गये.

जमशेदपुर : टेल्को स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी बिल्डिंग को गुरुवार रात सील कर दिया गया था. पहले तो बिल्डिंग के लोगों ने सीलिंग का समर्थन किया, लेकिन बाद में कुछ लोग नियम तोड़कर रात को टहलने के लिए बाहर निकल गये. शुक्रवार को एक व्यक्ति कंटेनमेंट जोन से बाहर निकल कर अपार्टमेंट के दूसरे एरिया में घूमने लगे. पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया लेकिन वह सबसे उलझ गया.

कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने उसे जाने से मना किया तो उसने सिविल सर्जन से फोन पर बात कर इजाजत मिलने की बात कही. कंटेनमेंट जोन कंट्रोल रूम के अनुसार मेडिकल ग्राउंड को लेकर सिविल सर्जन ने उसे जाने की इजाजत दी है. देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा था. अधिकारियों को उस व्यक्ति को वापस फ्लैट में प्रवेश नहीं करने देने का आदेश दिया गया है.

जवाहरनगर व बागुननगर कंटेनमेंट जोन से मुक्त, हटी सीलिंग : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 14 मजार के नजदीक अौर बागुननगर टीअोपी के नजदीक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है. जवाहरनगर में मुंबई से आये व्यक्ति के 30 मई को पॉजिटिव पाये जाने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लगभग नौ घरों को मिला कर सीलिंग की गयी थी. बागुननगर में दिल्ली से आये दो युवकों के दो जून को पॉजिटिव पाये जाने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सीलिंग की कार्रवाई की गयी थी.

दोनों पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है अौर दोनों स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं तथा संपर्क में आये लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है. इसके बाद दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करते हुए सीलिंग हटा दी गयी है. पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिला जिले में अब तक 29 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित की गयी थी, जिसमें से 17 को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करते हुए सीलिंग हटायी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें