29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर एकादश की टीम छह विकेट से जीती

जमशेदपुर. लिंक रोड, कदमा स्थित एलआइसी मैदान में खेले जा रहे अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट लीग के एक मैच में मास्टर एकादश की टीम ने बीएलएससीसी को छह विकेट से मात दी.

जमशेदपुर. लिंक रोड, कदमा स्थित एलआइसी मैदान में खेले जा रहे अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट लीग के एक मैच में मास्टर एकादश की टीम ने बीएलएससीसी को छह विकेट से मात दी. बीएलएससीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में दस विकेट पर 162 रन बनाये. चिन्मय चिराग ने 36 रन बनाये. मास्टर एकादश के लक्ष्य प्रकाश ने तीन व पारसनाथ राउत ने दो विकेट लिये. जवाब में मास्टर एकादश की टीम 16 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया. हिमांशु राव ने 70 और सौरभ भौमिक ने 36 रनों की पारी खेली. हिमांशु राव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. समाजसेवी अवधेश कुमार ने हिमांशु राव को पुरस्कृत किया. पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण के लिए कार्य करने वाले अवधेश कुमार ने खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया. मौके पर पूर्व रणजी क्रिकेटर राजीव नायर और राहुल कुमार उर्फ जिला मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें