25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन लू लगने से हुए बीमार, TMH में हो रहा इलाज

jharkhand news: झारखंड के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन बीमार हो गये हैं. सरकारी योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के समय उन्हें लू लग गयी थी. तबीयत खराब होने पर उन्हें जमशेदपुर के TMH में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है.

Jharkhand news: झारखंड के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत खराब होने से उन्हें जमशेदपुर के TMH में भर्ती कराया गया है. मंत्री श्री सोरेन का इलाज न्यू केबिन के बेड नंबर 6 में रहा है. दो दिन पूर्व राजनगर व सरायकेला में सरकारी योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के समय उन्हें लू लग गयी थी. इधर, सोमवार को सुबह नौ बजे मंत्री टीएमएच में भर्ती हुए. चिकित्सकों ने उन्हें दवा के साथ आराम करने की सलाह दी है.

बहुत जल्द स्वस्थ होकर आप सबों के बीच आऊंगा : मंत्री

ट्वीट कर मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि लगातार चल रही जनसेवा और योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिशों के बीच सोमवार की सुबह तबियत थोड़ी खराब होने लगी. इसको देखते हुए जमशेदपुर के टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती हुआ. डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है. अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं और बहुत जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होकर आप सभी के बीच वापस आऊंगा.

मंत्री से मिलने पहुंचे कई लोग

इधर, मंत्री श्री सोरेन की तबीयत खराब होने और टीएमएच में भर्ती होने की सूचना मिलते ही विधायक मंगल कालिंदी, रामदास सोरेन, सरायकेला डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, झामुमो नेता महावीर मुर्मू, लालटू महतो, गोपाल महतो, धनाई मुर्मू, पिंटू रजक, सोनू समेत कई नेता टीएमएच पहुंचे और मंत्री का कुशलक्षेप जाना.

Also Read: सरहुल की शोभायात्रा में शरीक हुए मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बोले- प्रकृति के बगैर मानव का नहीं है अस्तित्व

शहर का पारा पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस के पास

बता दें कि लौहनगरी जमशेदपुर में 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पारा है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस था. जिसने पिछले 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान औसतन 41 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं, राज्य के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. इसके तहत गढ़वा, पलामू के अलावा लातेहार, चतरा, गिरिडीह समेत अन्य जिलों में लू चलने की संभावना है.

रिपोर्ट: कुमार आनंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें