फोटो- 8 बर्मामाइंस
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बर्मामाइंस थानांतर्गत केरला पब्लिक स्कूल के पास अपने दोस्तों संग जा रहे एनटीटीएफ के छात्र निशांत कुमार सिन्हा पर सांड ने हमला कर दिया. हमले में छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. निशांत को जांघ में गंभीर चोट लगी है. घटना बुधवार दोपहर की है.
मिली जानकारी के अनुसार निशांत जुगसलाई का रहने वाला है. वह एनटीटीएफ का छात्र भी है. बुधवार को वह एनटीटीएफ से पढ़ाई कर अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था. उसी दौरान वहां घूम रहा सांड ने अचानक से निशांत पर हमला कर दिया. खून से लथपत होकर वह मौके पर ही गिर गया. आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे कर सांड को भगाया. उसके बाद उसके साथियों ने इसकी जानकारी निशांत के घर में दी और उसे इलाज के लिए टीएमएच लेकर गये.आसपास के लोगों ने बताया कि केपीएस के पास घूम रहे सांड ने पूर्व में भी दो-तीन लोगों पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया है. इस संबंध में बर्मामाइंस थाना में भी शिकायत की गयी थी. कोई कार्रवाई अब तक नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है