19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारडीह: गोली चालक में घायल सलाधर चौधरी की हुई गवाही

कोर्ट में केस के आरोपी संतोष गुप्ता की सशरीर पेशी हुई थी. घटना पिछले साल 13 अगस्त 2023 को हुई थी.

जमशेदपुर :

एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी कोर्ट में गुरुवार को पारडीह चौक के समीप गोली चालन में घायल सलाधर चौधरी की गवाही हुई. कोर्ट में केस के आरोपी संतोष गुप्ता की सशरीर पेशी हुई. घटना पिछले साल 13 अगस्त 2023 की है. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा ने पक्ष रखा. घायल से गोली चलाने वाले को पहचाने व कौन से हथियार से घटना हुआ जानने के सवाल पर घायल ने अनभिज्ञता जाहिर की.

सीतारामडेरा: छिनतई के केस में जेल में बंद आरोपी को जमानत

जमशेदपुर :

एडीजे-2 आभाष वर्मा के कोर्ट ने गुरुवार को भालुबासा कुम्हार पाड़ा के समीप सोने की चैन छिनतई केस जेल में आरोपी फैयाज आलम को जमानत दी. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता केएम सिंह, वंश सबलोक, अवनीश प्रखर ने पैरवी की. मामला पिछले 23 अगस्त 2023 का है, पीड़ित महिला बलविंदर कौर ने सीतारामडेरा थाना में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपी को जेल भेजा, आरोपी पिछले साल से जेल से बंद था.

पोटका: मंडल हत्याकांड में सिपाही की हुई गवाही

जमशेदपुर :

एडीजे-3 निशांत कुमार के कोर्ट में गुरुवार को पोटका में हुए मंडल हत्याकांड में सीजर गवाह सिपाही की गवाही हुई. हालांकि गवाह से जब्त किये गये मोबाइल व अन्य के बारे में पूछने में अनभिज्ञता जाहिर की. मालूम हो तीन वर्ष पूर्व पोटका में जमीन व अन्य विवाद को लेकर भाभी मिताली मंडल पर उनके देवर की हत्या का आरोप लगा था.

मानगो: डिलेवरी ब्वाय पर गोली चालन केस में गवाह नहीं आयी, सुनवाई टली

जमशेदपुर :

एडीजे-3 निशांत कुमार के कोर्ट में गुरुवार को डिलेवरी ब्वाय पर गोली चालन केस में गवाह नहीं आयी, इस कारण सुनवाई टली गयी.मालूम हो कि पिछले साल मानगो के सहारा सिटी में डिलीवरी ब्वॉय से झगड़े के बाद बिल्डर दीपक चौधरी ने गोली चलायी थी, यह गोली अपने उनके साथी अभिषेक मिश्रा को लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें