19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेम्को के दीनबंधु शिव मंदिर परिसर में भरा है बारिश का पानी

जेम्को का दीनबंधु शिव मंदिर पानी-पानी हो गया है. मंदिर का हिस्सा समेत शिवलिंग पानी में डूबा है. पुजारी ने स्थानीय विधायक को 8 अगस्त को ही इसकी जानकारी दी थी, मगर किसी ने संज्ञान नहीं लिया.

तीन-चार दिनों में मंदिर परिसर नहीं हुआ साफ-सुथरा तो कांग्रेस करेगी जनांदोलन : आनंद बिहारी दुबे

कांग्रेस अध्यक्ष की पहल पर टाटा मोटर्स ने संज्ञान लिया

जमशेदपुर :

जेम्को का दीनबंधु शिव मंदिर पानी-पानी हो गया है. मंदिर का हिस्सा समेत शिवलिंग पानी में डूबा है. पुजारी ने स्थानीय विधायक को 8 अगस्त को ही इसकी जानकारी दी थी, मगर किसी ने संज्ञान नहीं लिया. इसके बाद पुजारी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को बताया कि मंदिर में पानी भर जाने की वजह से पूजा-पाठ करने में परेशानी हो रही है. पूरा मंदिर परिसर बारिश के पानी से भर गया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया एवं स्थिति से टाटा मोटर्स प्लांट हेड को अवगत कराया. उन्होंने आस्था के केंद्र शिव मंदिर से अविलंब जल निकासी कराने की मांग की. टाटा मोटर्स प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए तीन मोटर लगाकर पानी निकालने का काम शुरू कराया. इसी बीच भारी बारिश के कारण पुनः मंदिर परिसर में पानी भर गया. जिलाध्यक्ष फिर मंदिर पहुंचे और कंपनी टाउनशिप के हेड रजत सिंह को फोन कर मंदिर परिसर में बुलवाया. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को रजत सिंह ने बताया कि नाली एवं ह्यूमपाइप बहुत गहराई तक जाम है. उसके अंदर विषैला गैस है. इसमें ऑक्सीजन डालकर स्थिति को सामान्य की जा रही है. कंपनी अपनी टेक्निकल टीम और मशीनरी लगायी है. आशा है कि दो-तीन दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि तीन-चार दिनों में मंदिर परिसर साफ-सुथरा न हुआ तो कांग्रेस जन आंदोलन को बाध्य होगी. भगवान का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें