Crime News Jharkhand: सोनारी के छात्र की कपाली में गला रेतकर हत्या, 2 गिरफ्तार
Crime News Jharkhand: जमशेदपुर के एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. सोनारी के रहने वाले इस छात्र को कपाली में बुलाकर मारा गया.
Crime News Jharkhand| जमशेदपुर के सोनारी ग्वाला बस्ती के रहने वाले मैट्रिक परीक्षार्थी शिवम कुमार सिंह (17) की बुधवार रात सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के कमारगोड़ा में खजूर के पेड़ के नीचे धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. पुराने विवाद और प्रेम-प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या के आरोप में मुख्य अभियुक्त राहुल दास और मो आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. वारदात के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार को डोबो मेन रोड को दो घंटे तक जाम कर दिया.
नेताजी पब्लिक स्कूल कदमा में पढ़ता था शिवम
शिवम कदमा स्थित नेताजी पब्लिक स्कूल में 10वीं का छात्र था. इन दिनों मैट्रिक की परीक्षा दे रहा था. बुधवार रात करीब 9 बजे किसी का फोन आने के बाद वह बाइक से घर से निकला था. घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह कमारगोड़ा नाले के पास उसका शव मिला.
- सोनारी ग्वाला बस्ती के 17 वर्षीय शिवम की कपाली में गला रेतकर हत्या
- फोन कर बुलाया, फिर शराब पार्टी के दौरान धारदार हथियार से हमला
- पुराना विवाद और प्रेम-प्रसंग में रंजिशन की गयी शिवम की हत्या
- शव के पास शराब की बोतल, पानी, सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक मिले
- घटनास्थल से बरामद हुई एक बाइक जुबली पार्क से हुई थी चोरी
शिवम के गले और सीने पर धारदार हथियार से वार के निशान
शव के पास शराब की बोतल, सिगरेट, पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक और बाइक बरामद की गयी. घटनास्थल की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया गया कि पहले शराब पार्टी हुई, फिर किसी बहाने से शिवम की हत्या कर दी गयी. हमलावरों ने शिवम के गले और सीने पर धारदार हथियार से वार किया है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड
हत्या का कारण पुराना विवाद और प्रेम प्रसंग
पुलिस के मुताबिक, हत्या का कारण पुराना विवाद और प्रेम-प्रसंग है. गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या की योजना बनाकर शिवम को बुलाया था. दोनों आरोपी गुरुवार को सोनारी थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है.
घटनास्थल से बरामद मोबाइल की जांच कर रही पुलिस
इस मामले में एक अहम बात सामने आयी है कि घटनास्थल से बरामद बाइक जुबली पार्क क्षेत्र से चोरी हुई थी. बाइक मालिक ने बिष्टुपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. घटनास्थल से बरामद एक मोबाइल फोन की भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को संदेह है कि मोबाइल किसी आरोपी का हो सकता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने सड़क जाम करके किया हंगामा
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने शव के साथ डोबो मेन रोड पर प्रदर्शन किया. हत्यारों की गिरफ्तारी और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. 2 घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. गुस्साये लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताया. पुलिस ने परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खत्म कराया.
कपाली हत्याकांड में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या का कारण पुराना विवाद है. अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.
मुकेश कुमार लुणायत, एसपी, सरायकेला-खरसावां
इसे भी पढ़ें
Holi Special Train: झारखंड से बिहार और छत्तीसगढ़ जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
Jharkhand Ka Mausam: रांची का तापमान 30 डिग्री के पार, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
सिमडेगा में महिला समेत 5 पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, लेवी वसूलने आये थे सभी
नौकरानी बनकर 5 साल से दिल्ली में रह रही थी झारखंड की महिला नक्सली रेणुका, पुलिस ने ऐसे दबोचा
