जमशेदपुर: मानगो गुरुद्वारा कमेटी के नये प्रधान के लिए 23 मार्च को सुबह आठ से शाम चार बजे तक गुरुद्वारा परिसर मतदान होगा. मतदान के आधा घंटा बाद मतगणना होगी. मानगो गुरुद्वारा कमेटी से जुड़े 1415 सक्रिय सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे. चुनाव मैदान में मौजूदा प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे और सरदार सेवा सिंह के बीच मुकाबला है.
ट्रस्टी सरदार जवाहर सिंह, सरदार संता सिंह, सरदार जसबीर सिंह, सरदार प्रह्वाद सिंह, सरदार सौदागर सिंह, सरदार कृपाल सिंह, सरदार प्रीतपाल सिंह चुनावी कार्य को संपादित करेंगे.
गुरुवार को मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे ने मानगो गुरुद्वारा बस्ती, उलीडीह, डिमना रोड में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की. दौरे में श्री मुखे के साथ निर्मल सिंह संधु, संतोख सिंह, अवतार सिंह तारी, जसबीर सिंह सीरे, कुलवंत सिंह, राजेंद्र सिंह भाटिया, विक्रम सिंह, जसपाल सिंह, त्रिलोक सिंह, चंचल सिंह, नवजोत सिंह, मलकीत सिंह, रविंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे.