उद्योग. पूरे कोल्हान प्रमंडल के लिए प्रशिक्षण आज
Advertisement
निवेशकों को मिलेगी सिंगल विंडो की सुविधा
उद्योग. पूरे कोल्हान प्रमंडल के लिए प्रशिक्षण आज दुगुनी व चंद्रपुरा में 100 एकड़ जमीन देखी जायेगी आदित्यपुर : झारखंड सरकार औद्योगिक विकास के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रांची में आयोजित मोमेंटम झारखंड की तरह सरायकेला-खरसावां में भी कार्यक्रम करेगी. इसकी तैयारी चल रही है. निवेशकों को इज ऑफ डूइंग बिजनेस (इओडीबी) […]
दुगुनी व चंद्रपुरा में 100 एकड़ जमीन देखी जायेगी
आदित्यपुर : झारखंड सरकार औद्योगिक विकास के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रांची में आयोजित मोमेंटम झारखंड की तरह सरायकेला-खरसावां में भी कार्यक्रम करेगी. इसकी तैयारी चल रही है. निवेशकों को इज ऑफ डूइंग बिजनेस (इओडीबी) का माहौल प्रदान करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को गंभीरता से लागू किया जा रहा है, ताकि निवेशकोंं को इसका लाभ मिल सके. इसके लिए मंगलवार को पूरे कोल्हान के उद्यमियों, उद्यमी व व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्योग से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के लिए आदित्यपुर ऑटो कलस्टर सभागार में कार्यशाला होगा.
आयडा सचिव हरि कुमार केशरी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में उद्योग निदेशक झारखंड सरकार के रवि कुमार व जियाडा के एमडी के श्रीनिवासन मुख्य रूप से शामिल होंगे. सिंगल विंडो सिस्टम के नोडल पदाधिकारी सह जिला उद्योग केंद्र (डीआइसी) चाईबासा के महाप्रबंधक शंभू शरण बैठा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में रांची से आयी इओडीबी की टीम व्यवस्था के बारे में लोगों प्रशिक्षित करेगी. इस तरह का कार्यक्रम रांची के बाद यहां होने वाला है. इसके बाद यह कार्यक्रम बोकारो व देवघर में भी होगा.
जिला स्तर पर कमेटी गठित
सिंगल विंडो सिस्टम के लिए जिला स्तर पर भी डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसमें 21 सदस्य हैं. कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के सात-सात सदस्य इस कमेटी में हैं. जिले के उपायुक्त कमेटी के अध्यक्ष हैं.
जिले में मोमेंटम झारखंड की तैयारी
14 विभागों का काम एक जगह होगा
डीआइसी के जीएम शंभू शरण बैठा ने बताया कि किसी उद्योग की स्थापना के लिए 14 विभागों से एओसी, प्रमाण पत्र आदि लिये जाते हैं. सिंगल विंडो सिस्टम में इन सभी विभागों का काम एक जगह पर एक साथ होगा. किसी काम में बाधा आने पर मामले को डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी (डीइसी) के पास भेजी जायेगी.
सेज की जमीन का होगा आवंटन
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्पेशल इकोनॉमिक जोन (सेज) के लिए 30 एकड़ जमीन रखी गयी थी, लेकिन केंद्र सरकार की इस योजना का धरातल पर नहीं उतरने के बाद उद्योग विभाग ने यहां उद्योग लगाने के लिए भूखंडों का आवंटन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement