वहीं 15 फीट की दूरी पर युवक कुसुम पेड़ पर धोती से सहारे फांसी पर लटका हुआ पाया गया है. युवक पैंट शर्ट पहने हुए है अौर घुटने पर काफी खून लगा है. शव को देख कर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. दोनों शव कहां के हैं इसकी छानबीन की जा रही है. शव को देखने उमड़ी भीड़ में इसे कोई बांगुड़दा तो कोई पश्चिम बंगाल का बता रहा है.
मथुरापुरी जंगल से बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे पता चल पायेगा कि मामला हत्या कि है या आत्महत्या का. शव इस जंगल तक कैसे आया इसकी पुलिस छानबीन कर रही है.