इस मामले में यदि कार्रवाई नहीं हाेती है, ताे इसे जंगल राज कहा जायेगा. यदि बेजुबान पशु-पक्षियाें काे मारना अपराध नहीं है, ताे फिर एक्टर सलमान खान के खिलाफ मामला खारिज कर उसे बरी कर दिया जाना चाहिए. परंपरा के नाम पर आदिवासी समाज काे अंधविश्वास आैर अंधेरे में धकेले रखने का काम एक खास क्षेत्रीय पार्टी आैर उनकी पॉकेट संगठन द्वारा किया जा रहा है. यही वजह है डायन प्रथा, आदिवासी महिला, विराेधी मानसिकता, हंडिया, दारु, चखना में वाेट, ईर्ष्या-द्वेष आदि आदिवासी समाज में जारी है. आदिवासी सेंगल अभियान सभी गलत परंपराआें के खिलाफ है आैर संविधान-कानून, मानवाधिकाराें का सम्मान करती है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए.
Advertisement
सेंदरा के नाम पर बेजुबान पशु-पक्षियाें की हुई हत्या
जमशेदपुर : झारखंड दिशाेम पार्टी के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने राष्ट्रपति काे पत्र लिखकर सेंदरा (परंपरा) के नाम पर मुट्ठी भर बेजुबान पशु पक्षियाें काे मारने काे हिंसा-हत्या व क्रूर जुर्म करार दिया है. कदमा स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सालखन मुर्मू ने कहा कि परंपरा के नाम […]
जमशेदपुर : झारखंड दिशाेम पार्टी के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने राष्ट्रपति काे पत्र लिखकर सेंदरा (परंपरा) के नाम पर मुट्ठी भर बेजुबान पशु पक्षियाें काे मारने काे हिंसा-हत्या व क्रूर जुर्म करार दिया है. कदमा स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सालखन मुर्मू ने कहा कि परंपरा के नाम पर दलमा पहाड़ में अनेक हिरण, सुअर आैर माेर काे मारा गया. इसके लिए वन विभाग, जिला पुलिस, माझी परगना महाल आैर सेंदरा समिति दाेषी हैं. सभी दाेषियाें पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. सेंदरा परंपरा के नाम पर दलमा पहाड़ में वार्षिक जमावड़ा, पूजा-पाठ आैर सांस्कृतिक कार्यक्रम ठीक हैं, मगर बेजुबान की हत्या कानूनन अपराध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement