जमशेदपुर : मानगो 15 नंबर पानी टंकी के समीप मंगलवार को नये पावर सब स्टेशन के शिलान्यास स्थल की जमीन पर वन विभाग ने दावा जताया है. बिजली विभाग के मुताबिक मानगो अक्षेस वार्ड नंबर 9, खाता नंबर 907, प्लाट नंबर 1010, रकवा 40 मीटर गुणा 60 मीटर जमीन जमशेदपुर सीओ के द्वारा एनओसी दिये जाने के बाद डीसी के माध्यम से पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए आवंटित की गयी थी. इसके बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय अौर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
शिलान्यास के ठीक बाद वन विभाग के पदाधिकारी पहुंचे और वन भूमि पर योजना का विरोध किया. वन विभाग से अनुमति लिये बिना जमीन पर शिलान्यास करने के लिए बिजली अभियंताओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने और उन्हें जेल भेजने की चेतावनी वन पदाधिकारियों ने दी है.