जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में मंगलवार से तीन दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘जेमपैक्स-2014’ शुरू हुई. पहले बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर से एक रैली निकली. रैली को चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अभय शेखर प्रसाद ने हरी झंडी दिखायी. रैली में डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ शहर के निजी स्कूलों के बच्चे और एनसीसी कैडेट शामिल हुए.
वीमेंस कॉलेज होते हुए रैली तुलसी भवन में समाप्त हुई. दोपहर साढ़े बारह बजे टाटा स्टील के 175 वें संस्थापक दिवस को लेकर खास तौर पर डाक कवर लांच किया गया. इसमें टाटा स्टील के अब तक के सफर को एक साथ समेटने की कोशिश की गयी है. डाक कवर को टाटा स्टील के स्टील मैनुफैक्चरिंग डिपार्टमेंट के डिप्टी वीपी सुधांशु प्रसाद, टाटा सन्स के पूर्व निदेशक जेजे ईरानी, एटॉमिक एनर्जी के रीजनल डायरेक्टर प्रमोद कुमार, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अभय शंकर प्रसाद और वरिष्ठ डाक पाल एन सरकार ने संयुक्त रूप से रिलीज किया.
मुख्य अतिथि सुधांशु प्रसाद ने टाटा स्टील की देश के विकास में भूमिका के साथ डाक विभाग की महत्ता के बारे में बताया. मौके पर पोस्ट मास्टर जनरल केके सिन्हा, पोस्टल सर्विसेज रांची के डायरेक्टर एसके द्विवेदी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, आरडी शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.
संस्कृति की झलक बिखेरता है डाक टिकट : अभय
तीन दिवसीय डाक प्रदर्शनी के पहले दिन चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अभय शेखर प्रसाद ने कहा कि डाक टिकट या फिर सिक्का देश की सभ्यता और संस्कृति की झलकियां पेश करती हैं. डाक टिकट प्रदर्शनी के जरिये बच्चों को डाक विभाग की जानकारी मिलती है. उन्होंने विभाग के प्रयास की सराहना की. इसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चे शामिल हों, इसके लिए प्रयास किया जाये. इससे बच्चों को संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी.
डाक टिकटों का संग्रहकर्ता डॉ जेजे ईरानी
डाक प्रदर्शनी के दौरान टाटा सन्स के पूर्व निदेशक डॉ जेजे ईरानी भी पहुंचे. उन्होंने डाक टिकट संग्रह के प्रति अपनी दीवानगी बतायी. उन्होंने कहा कि उनके पास भी डाक टिकट के अच्छे कलेक्शन मौजूद हैं. इसके लिए विभाग में अपना अलग से एक अकाउंट भी खुलवा रखा है. इस अकाउंट के जरिये 200 रुपये दिये जाने पर अगर देश में कोई भी नया डाक टिकट जारी किया जाता है तो उसे डाक के जरिये डॉ जेजे ईरानी के पास भेज दिया जाता है.