22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की तारीफ करने पर आरपीएफ एसआइ ने रेलवे गार्ड को पीटा

जमशेदपुर : टाटानगर से राजखरसांवा ड्यूटी करने जा रहे रेलवे गार्ड को नरेंद्र मोदी व सरकार की योजनाओं की तारीफ करना भारी पड़ा. मोदी की तारीफ से नाराज आरपीएफ के एसआइ अशरफ अली खान व अन्य जवानों ने टाटानगर के सीनियर गुड्स गार्ड संतोष कुमार की जमकर पिटायी कर दी. जवानों ने उनका परिचय पत्र […]

जमशेदपुर : टाटानगर से राजखरसांवा ड्यूटी करने जा रहे रेलवे गार्ड को नरेंद्र मोदी व सरकार की योजनाओं की तारीफ करना भारी पड़ा. मोदी की तारीफ से नाराज आरपीएफ के एसआइ अशरफ अली खान व अन्य जवानों ने टाटानगर के सीनियर गुड्स गार्ड संतोष कुमार की जमकर पिटायी कर दी. जवानों ने उनका परिचय पत्र छीनने का भी प्रयास किया. गार्ड संतोष का मैनपैक वायरलेस भी ताेड़ दिया.

पिटाई से गार्ड को कान के पास गंभीर चोट आयी है. उसे टाटानगर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना सोमवार रात लगभग एक बजे कुर्ला एक्सप्रेस (18030) में कोच एस-4 में सीनी-महालीमुरुप रेलवे स्टेशन के बीच घटी. गार्ड ने अपने उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी है. आरपीएसएफ जवानों की हरकत पर गार्ड एसोसिएशन ने कड़ा आक्रोश जताते हुए रेल डीएसपी को लिखित शिकायत दी है.
गार्ड संतोष के अनुसार उन्हें राजखरसांवा से ट्रेन लेकर ड्यूटी जाना था. वह टाटानगर से कुर्ला एक्सप्रेस के कोच एस-4 में दो अन्य रेलकर्मियों एसके शर्मा और उमेश कुमार के साथ जा रहे थे. तीनों आपस में मोदी सरकार की योजना व उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के द्वारा किये गये बदलाव पर बातचीत कर रहे थे. उनकी बातचीत सुन रहा आरपीएसएफ का एसआइ अशरफ अली अचानक उनके पास आया व अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए गार्ड संतोष कुमार की पिटाई करनी शुरू कर दी.
एसआइ को देखकर दूसरे जवानों ने भी गार्ड की पिटाई की. स्वयं को रेलकर्मी बताने के बावजूद एसआइ व जवान संतोष को पीटते रहे, इन लोगों ने उनका पहचान पत्र भी छीनने का प्रयास किया. राजखरसांवा स्टेशन में उतरकर गार्ड संतोष ने सेक्शन कंट्रोलर काे पूरी जानकारी दी. पिटाई में लगी चोट व कान के दर्द से परेशान होकर वह संबलेश्वरी एक्सप्रेस से टाटानगर रात दो बजे लौट आये और रेलवे अस्पताल में भर्ती हो गये.
टाटा रेल थाना ने भी नहीं लिया केस
घटना के बाद गार्ड संतोष कुमार राजखरसांवा रेल थाना में शिकायत करने गये. लेकिन राजखरसांवा जीआरपी ने उन्हें सीनी जीआरपी में केस करने को कहा. सीनी जीआरपी जाने के पर भी संतोष की शिकायत नहीं ली गयी. वहां से उन्हें टाटानगर रेल थाना भेजा गया. टाटानगर रेल पुलिस ने भी उनकी शिकायत नहीं ली. इसके बाद गार्ड एसोसिएशन के सदस्यों ने टाटानगर रेल थाना में हंगामा किया. वहां से उन्हें रेल डीएसपी के पास भेज दिया गया.
रेलवे गार्ड संतोष को कान के पास लगी है गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
राजखरसावां, सीनी थाना ने नहीं लिया केस, रेल डीएसपी से शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें