बैठक में परसुडीह क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सभी समुदाय के लोगों को बुलाया गया था. शांति मार्च मंगलवार की सुबह नौ बजे मकदमपुर रेलवे फाटक से निकाला जायेगा. इसमें सभी समुदाय के युवा, महिला, शिक्षित और बुद्धिजीवियों से शामिल होने का आग्रह किया गया है.
Advertisement
परसुडीह: इलाके में अमन बहाली के लिए आगे आये सभी समुदाय के लोग, पुलिस व जनता का शांति मार्च आज
जमशेदपुर: परसुडीह में पुलिस व आम लोग मिल कर मंगलवार को शांति मार्च निकालेंगे. शांति मार्च में स्थानीय सभी समुदाय के लोग शामिल होंगे. यह मार्च पूरे परसुडीह क्षेत्र में चलेगा ताकि लोगों के बीच अमन का माहौल स्थापित किया जा सके. डीएसपी विधि-व्यवस्था विमल कुमार ने सोमवार की शाम परसुडीह थाना में आयोजित बैठक […]
जमशेदपुर: परसुडीह में पुलिस व आम लोग मिल कर मंगलवार को शांति मार्च निकालेंगे. शांति मार्च में स्थानीय सभी समुदाय के लोग शामिल होंगे. यह मार्च पूरे परसुडीह क्षेत्र में चलेगा ताकि लोगों के बीच अमन का माहौल स्थापित किया जा सके. डीएसपी विधि-व्यवस्था विमल कुमार ने सोमवार की शाम परसुडीह थाना में आयोजित बैठक में यह बात कही.
डीएसपी ने बताया कि बैठक में आम लोगों के विचार पर ही शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है. शांति मार्च में सांप्रदायिक प्रेम से संबंधित श्लोगन लिखे बैनर रहेंगे. मार्च में शामिल लोगों के हाथों में एकता का संदेश दे रहा पोस्टर होगा. बैठक में परसुडीह थाना प्रभारी शंकर ठाकूर, जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, अंबिका बनर्जी, पंकज सिन्हा, त्रिद्धीव चट्टोराज, मनौवर खान, शहनाज रफीक, दिलशाद खान, कन्हैया सिंह, प्रदीप शर्मा, विशाल शर्मा, परशुराम साव, मनोज विश्वकर्मा, बबलू श्रीवास्तव दर्जनों लोग मौजूद थे.
बाहर के युवक खराब कर रहे क्षेत्र में माहौल
डीएसपी विमल कुमार ने 12 लोगों की कमेटी बनायी है जिसमें सभी समुदाय से लोग शामिल है. कमेटी दो भागों में बंटकर काम करेगी. दोनों कमेटी में अलग-अलग समुदाय और क्षेत्र के सक्रिय लोग रहेंगे. ये लोग बाहर से आने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस को सूचित करेंगे. डीएसपी के अनुसार परसुडीह क्षेत्र में बाहर से आ रहे युवक माहौल को खराब कर रहे है. इसके लिए कमेटी युवा वर्ग की काउंसेलिंग भी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement