जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल व कॉलेज का एक दिवसीय निरीक्षण करने आयी एमसीआइ की टीम शुक्रवार को अस्पताल व कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद देर शाम लौट गयी. टीम ने अपने निरीक्षण के दौरान अस्पताल व कॉलेज में फैकल्टी की भारी कमी पायी थी. इसको बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही टीम ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब को भी देखा. उसमें जांच करने के लिए सभी समान है या नहीं, इसकी जानकारी ली.
टीम अपनी रिपोर्ट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया नयी दिल्ली को सौंपेगी. इसके आधार पर मेडिकल कॉलेज में 50 से 100 सीट किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर कॉलेज में ट्यूटर व सीनियर रेजिडेंट की अनुबंध पर बहाली होनी है, ताकि इस कमी को पूरी की जा सके. शनिवार की सुबह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी व अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके सिंह रांची गये थे. वहां इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव के साथ एक बैठक हुई. इससे कॉलेज में फैकल्टी की कमी को दूर करने पर विचार किया गया. इस दौरान डॉक्टरों का इंटरव्यू भी लिया गया.