20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस की कंपनी में अखिलेश के ससुर का एक करोड़ निवेश

केन एंड कले इंफ्राटेक के अलावा अन्य कंपनियों में भी निवेश का पता चला अखिलेश के ससुर की संपत्ति की जांच में जुटी पुलिस, अखिलेश की पत्नी गरिमा भी एक कंपनी की है निदेशक सीआइडी के जरिये पुलिस की टीम अखिलेश की अन्य राज्यों में संपत्ति का पता लगाने में जुटी जमशेदपुर : फरार अपराधी […]

केन एंड कले इंफ्राटेक के अलावा अन्य कंपनियों में भी निवेश का पता चला

अखिलेश के ससुर की संपत्ति की जांच में जुटी पुलिस, अखिलेश की पत्नी गरिमा भी एक कंपनी की है निदेशक
सीआइडी के जरिये पुलिस की टीम अखिलेश की अन्य राज्यों में संपत्ति का पता लगाने में जुटी
जमशेदपुर : फरार अपराधी अखिलेश सिंह के ससुर चंदन सिंह ने बनारस की केन एंड कले इंफ्राटेक प्राइवेट लि कंपनी में एक करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा कुछ और कंपनियों में भी उनका निवेश है. वहीं, अखिलेश की पत्नी गरिमा सिंह बनारस में इएलएफ सिटी डिजाइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में निदेशक है. वहीं सैनिक इंफ्रास्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड में चंदन सिंह का बेटा गौरव सिंह डायरेक्टर है. पुलिस को चंदन सिंह की और भी कंपनियों के बारे में पता लगा है, जिसकी जांच की जा रही है.
पुलिस को पता चला है कि अखिलेश ने ससुर के माध्यम से भी काफी निवेश किया है. चंदन सिंह की संपत्ति की जांच विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से करायी जा रही है इसको लेकर सीआइडी से संपर्क किया गया है. सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने अखिलेश सिंह के जब्त सभी दस्तावेज एडीजी अजय कुमार को उपलब्ध कराया है. सीआइडी ने संपत्ति की जांच के लिए एफआइयू (फोरेंसिक इंवेस्टीगेसन यूनिट) को पत्र लिखा है. सीआइडी की टीम अपने स्तर से जांच कर रही है. एफआइयू अखिलेश सिंह के दस्तावेजों की जांच करेगा.
आयकर विभाग को भी अवगत करा रही पुलिस
अखिलेश सिंह का कई जगहों से पैनकार्ड बनवाने के संबंध में पुलिस की टीम आयकर विभाग को भी एक पत्र भेजकर अवगत करा रही है. जिला पुलिस आयकर विभाग की तरफ से अखिलेश सिंह के खिलाफ फरजी तरीके से पैनकार्ड बनवाने का मामला दर्ज करने का भी अनुरोध करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें