वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पर दाखिला के नाम पर ठगी की शिकायत
Advertisement
दाखिला कराने को 3.50 लाख लिये
वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पर दाखिला के नाम पर ठगी की शिकायत बिष्टुपुर मणिपाल के निदेशक ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि वे डॉ भास्कर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोर्ट में दर्ज कराया है जमशेदपुर. बिष्टुपुर सर्किट हाउस एरिया निवासी डॉ भास्कर के पुत्र का वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला कराने […]
बिष्टुपुर
मणिपाल के निदेशक ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि वे डॉ भास्कर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोर्ट में दर्ज कराया है
जमशेदपुर. बिष्टुपुर सर्किट हाउस एरिया निवासी डॉ भास्कर के पुत्र का वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला कराने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस मामले में मेसर्स मणिपाल एडुकेशनल सेंटर प्रा लि और टेल्को जीआरडी सिद्धू काॅम्प्लेक्स स्थित संस्थान के निदेशक दिवाकर शर्मा के खिलाफ डॉ भास्कर के बयान पर बिष्टुपुर थाना में ठगी का मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले के मुताबिक डॉ भास्कर ने 29 अप्रैल 2016 को संस्थान में जाकर बेटे के दाखिला के लिए दो चेक के जरिये उक्त राशि दी थी. लेकिन बेटे का दाखिला नहीं हुआ और संस्थान के निदेशक ने रुपये भी नहीं लौटाये. वहीं दूसरी तरफ मणिपाल के निदेशक दिवाकर शर्मा के मुताबिक डॉ भास्कर ने अपने बेटे के नामांकन के लिए साढ़े तीन लाख रुपये में से मात्र एक लाख रुपये दिये थे. प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह बेटे का दाखिला लेने भी नहीं गये और न ही शेष राशि दी. उन्होंने डॉ भास्कर के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला कोर्ट में दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement