वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 25.6 रहा. इससे पूर्व वर्ष 2004 में 23 मार्च को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इधर बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि के साथ ही लू का प्रकोप व रात में भी अपेक्षाकृत अधिक गर्मी व उमस की संभावना जतायी है.
Advertisement
झुलसने लगा शहर पारा@43.3
जमशेदपुर: मार्च माह में ही बढ़ते तापमान ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. पिछले 13 वर्षों के दौरान मार्च माह के अधिकतम तापमान को देखें, तो गुरुवार सबसे गर्म दिन रहा. पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह समान्य से 6.0 डिग्री […]
जमशेदपुर: मार्च माह में ही बढ़ते तापमान ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. पिछले 13 वर्षों के दौरान मार्च माह के अधिकतम तापमान को देखें, तो गुरुवार सबसे गर्म दिन रहा. पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह समान्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
सड़कें व चौक-चौराहे वीरान
झुलसा देनेवाली तपिश के साथ उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है. प्रचंड धूप और उमस के कारण सुबह करीब 11 बजे के बाद से ही सड़कों पर आवाजाही अपेक्षाकृत काफी कम रही. चौक-चौराहे खाली पड़े थे. शीतल पेय व मौसमी फलों की ग्राहकी तेज रही. दोपहर में लोग घर में ही दुबके रहे. गुरुवार को आद्रता अधिकतम 84 और न्यूनतम 12 प्रतिशत दर्ज की गयी.
सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही आसमान भी साफ है. इससे तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. साथ ही पछुआ हवा का प्रभाव बढ़ रहा है. तापमान चूंकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है. इससे लू का कहर भी शुरू हो गया है. अभी नार्वेस्टर भी सक्रिय नहीं हुआ है, अत: आगामी दिनों में तापमान में वृद्धि होते रहने का पूर्वानुमान है. लू से बचने की जरूरत है.
आरके महतो, पूर्वानुमान पदाधिकारी, मौसम विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement