जमशेदपुर : जिला पुलिस की टीम ने सजायाफ्ता सह फरार अपराधी अखिलेश सिंह के फरजी पहचान पत्र, पैन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड के जरिये मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में खरीदी गयी अरबों की संपत्ति का खुलासा किया है. पुलिस ने चल व अचल संपत्ति के असली दस्तावेज (जैसे सेलडीड, एग्रीमेंट की मूल कॉपी) और कई ऐसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत बैंक पासबुक, चेकबुक व अन्य दस्तावेज जब्त किये हैं
जिसमें नाम किसी और का है लेकिन तसवीर अखिलेश सिंह (अधिकांश में फर्जी नाम संजय सिंह) और उसकी पत्नी गरिमा सिंह (अधिकांश में फर्जी नाम अन्नू सिंह) की है. पुलिस टीम ने दस्तावेजों को बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर बिरसानगर सृष्टि गार्डेन स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 503 में छापेमारी कर जब्त किया. फ्लैट से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने कहा कि अखिलेश सिंह ने मध्य प्रदेश जबलपुर के रजुल टाउनशिप, उत्तराखंड के देहरादून, यूपी के नोएडा जेपी ग्रींस ग्रेटर, हरियाणा गुड़गांव के जेएमडी गार्डेन, रांची चुटिया के ओएके रेसीडेंसी में फ्लैट के अलावा जमीन खरीदी है
अपने काले पैसे को अचल संपत्ति खरीदने में लगाया
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि अखिलेश सिंह ने फरारी के दौरान (वर्ष 2010 में) राज्य से बाहर रहकर फरजी दस्तावेज पर संपत्ति बनानी शुरू की थी. पुलिस को इसका खुलासा जब्त किये गये दस्तावेज से हुआ है. पुलिस अखिलेश की आय से अधिक संपत्ति के मामले में इडी (प्रवर्तन निर्देशालय) पटना में मामला दर्ज करायेगी. इसके अलावा बिरसानगर सृष्टि गार्डेन से बुधवार को जब्त चल व अचल संपत्ति के दस्तावेजों के संबंध में बिरसानगर थाना में सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि जिस फ्लैट 503 में छापेमारी हुई है. वह फ्लैट अखिलेश सिंह की पत्नी गरिमा सिंह के फरजी नाम अन्नू सिंह और विनोद सिंह के बीच पार्टनरशिप में लिया गया है.
बिरसानगर के सृष्टि गार्डेन में छापेमारी पुलिस ने जब्त किये कागजात
एक हिरासत में, डीएसपी के बयान पर मामला
अखिलेश ने दस्तावेज में अपना नाम संजय सिंह और पत्नी गरिमा का नाम अन्नू सिंह बताया
अखिलेश और उसकी पत्नी गरिमा सिंह का फोटाे लगे जमीन के तीन दस्तावेज पहली बार पुलिस के हाथ लगे
अखिलेश पत्नी के साथ फरारी में कई महत्वपूर्ण जगहों पर घूमने जाता था
अखिलेश सिंह के पासपोर्ट के बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी
अखिलेश से जुड़े जब्त दस्तावेजों का ब्योरा
दस्तावेज संख्या
पैन कार्ड 17
ड्राइविंग लाइसेंस 07
वोटरकार्ड 11
एटीएम/डेविट कार्ड 06
क्लब कार्ड 01
आधार कार्ड 03
आवासीय प्रमाण पत्र 01
गैस कनेक्शन 04
राशन कार्ड 01
लॉन बुक 01
पासबुक 03
चेक 05
चेकबुक 02