जमशेदपुर: साकची मोहम्मडन लाइन में रविवार की रात पथराव के बाद माहौल बिगाड़ने के जिम्मेवार दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के बयान पर दर्ज मामले में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
वहीं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने घटना के बाद मोहम्मडन लाइन में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात तीन एएसआइ को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड होने वालों में साकची थाना के तेज बली राम, मो आसीफ और वीरेंद्र प्रसाद है.
तीनों को एसएसपी ने लापरवाही करते हुए पकड़ा और कार्रवाई कर आदेश जारी कर दिया. दूसरी तरफ उत्पाती व माहौल बिगाड़ने वालों की शिनाख्त के लिए पुलिस समीप के ही एक चिकित्सक के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. हंगामा व उत्पात करने वाले कुछ लोगों का नाम पुलिस को पता चला है, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद हिरासत में लिये गये छह लोगों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है.
प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए साकची मोहम्मडन लाइन में फोर्स की तैनाती कर दी है. पुलिस के अनुसार शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर मुमकिन प्रयास किये जा रहे हैं. सोमवार को मोहम्मडन लाइन में स्थिति सामान्य रही. इसके बाद पुलिस ने रात से की गयी सड़क की घेराबंदी को सुबह हटा लिया. सभी रास्तों से होकर आवागमन सामान्य रहा.
4 दिन पहले भी हुआ था विवाद
पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि चार दिन पूर्व भी साकची मोहम्मडन लाइन इमामबाड़ा मैदान में चार युवकों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. उस समय भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी, तब पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गयी. रविवार रात पथराव की घटना और माहौल बिगड़ने पर कुछ लोगों ने पुलिस को चार दिनों पूर्व हुई मारपीट की जानकारी दी. रविवार की शाम भी दो युवकों में मारपीट की घटना हुई थी. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ कर रही है.
दो घंटे तक पुलिस ने चलाया अभियान. साकची मोहम्मडन लाइन में पुलिस ने दो घंटे तक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रास्ते से गुजरने वाले सभी बाइक व अन्य वाहनों को रोककर जांच की गयी. जांच में तीन एएसआइ को भी लगाया गया था. तीनों एएसआइ इमामबाडा मैदान में बैठकर गप्पे हांक रहे थे. इधर, जांच का औचक निरीक्षण करने सोमवार की रात नौ बजे एसएसपी पहुंच गये. एसएसपी ने तीनों एएसआइ को गप्पे हांकते देखा और सस्पेंड कर दिया.