जमशेदपुर. टाटा स्टील के मर्चेंट मिल के सारे सेक्शन का मैनपावर फाइनल कर दिया गया. इसके तहत रोल टर्निंग शॉप (आरटीएस) विभाग को आउटसोर्स करने पर मुहर लग गयी है. इसमें से दस कर्मचारियों का समायोजन मर्चेंट मिल के ही विभिन्न सेक्शन में कर दिया गया. शुक्रवार की रात को समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. बैठक में वाइस प्रेसिडेंट (स्टील मैन्यूफैक्चरिंग) सुधांशु पाठक भी थे.
आरटीएस सेक्शन के 22 कर्मचारियों में से दस का किसी अन्य सेक्शन में समायोजन किया गया जबकि सात वैसे कर्मचारी हैं, जो दो-तीन वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उन्हें प्रबंधन विभाग में कार्यरत रखेगा. इसके अलावा शेष 5 कर्मचारियों को मर्चेंट मिल में होने वाले री-ऑर्गेनाइजेशन के तहत दूसरे विभागों में समायोजित करने के अलावा सर्विस पूल में भेजने की तैयारी की गयी है.
बैठक में प्रबंधन से सुधांशु पाठक, चीफ मैन्यूफैक्चरिंग (लॉन्ग प्रोडक्ट) देवाशीष दास, मर्चेंट मिल चीफ जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, सहायक सचिव सतीश कुमार सिंह सहित विभागीय कमेटी मेंबर उपस्थित थे. इसी तरह वर्तमान मैनपावर वाले सेक्शन फिनिशिंग में 50 की संख्या कार्य कर रही थी, जिसको एमओआर के रूप में जाना जाता है. उसके बदले मैनेजमेंट ने 43 की संख्या तय की थी, जिसके बाद इसको 47 पर फैसला ले लिया गया.