टाटा मोटर्स : कैंटीन का बहिष्कार जारी, स्थायी कर्मचारी भी बढ़ा रहे हौसला
Advertisement
महामंत्री के बयान पर भड़के बाइसिक्स
टाटा मोटर्स : कैंटीन का बहिष्कार जारी, स्थायी कर्मचारी भी बढ़ा रहे हौसला जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में वरीयता क्रम की अनदेखी कर दो बाइ सिक्स को स्थायी किये जाने के विरोध में बाइ सिक्स कर्मियों का कैंटीन बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा. महामंत्री प्रकाश कुमार के बयान से भड़के बाइसिक्स ने शनिवार को […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में वरीयता क्रम की अनदेखी कर दो बाइ सिक्स को स्थायी किये जाने के विरोध में बाइ सिक्स कर्मियों का कैंटीन बहिष्कार चौथे दिन भी जारी रहा. महामंत्री प्रकाश कुमार के बयान से भड़के बाइसिक्स ने शनिवार को भी कैंटीन का बहिष्कर किया और लंच के दौरान कंपनी के बाहर स्थित दुकानों में नाश्ता किया. कई घर से ही टिफिन लेकर आये थे. कंपनी के सभी विभागों के कैंटीन में बाइ सिक्स कर्मियों की संख्या कम रही.
हालांकि प्रबंधन ने बाइ सिक्स कर्मियों के कैंटीन बहिष्कार से इनकार किया है. प्रबंधन का कहना है कि आम दिनों की तरह बाइ सिक्स कर्मी कैंटीन आ रहे हैं. यद्यपि कर्मियों को टेल्को वर्कर्स यूनियन का साथ नहीं मिला है, लेकिन स्थायी कर्मचारी भी बाइ सिक्स कर्मचारियों को हौसला बढ़ा रहे हैं और कई जगहों पर कैंटीन में नहीं गये. वैसे ज्यादातर स्थायी कर्मी कैंटीन में दिखे.
आइडीएस ने जांचा मोबाइल फोन
शनिवार को कंपनी के आइडीएस ने कई कर्मचारियों के मोबाइल फोन की जांच की और चेतावनी देकर छोड़ दिया. इन कर्मियों के मोबाइल में कैंटीन और स्थायी किये गये दोनों कर्मचारियों का प्रोफाइल फोटो था. जो इन दिनों कर्मचारियों के बीच वायरल हुआ था. कंपनी के कई कैंटीन में लंच के दौरान कैंटीन में मोबाइल फोन निकालने पर कैंटीन कर्मचारियों ने फोटो लेने की बात कहते हुए फोन नहीं निकालने को कहा. कर्मचारियों की गतिविधियों पर इन दिनों आइडीएस विशेष निगाह रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement