जिस पर कंपनी के मैनेजर ने एकाउंट में रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया. राज्य सरकार द्वारा जमशेदपुर में आयोजित श्री गुरु गोबिंद सिंहजी के 350वें प्रकाशोत्सव पर्व के अवसर पर गाेपाल मैदान में गतका का प्रदर्शन करने के लिए पंजाब के तरनतारन से बीर खालसा गतका ग्रुप के कलाकाराें काे आमंत्रित किया था. कलाकारों का पेमेंट इवेंट कंपनी ने राेक रखा था.
उन्हें चेक दिया था, जिसे कैश कराने काे कहा था. गतका कंपनी ने उक्त चेक जब कैश कराने के लिए बैंक में डाला, ताे वह बाउंस हाे गया. जिसके बाद गतका ग्रुप के प्रमुख कंवलजीत सिंह बकाया भुगतान के लिए फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद से संपर्क साधा, जिसके बाद मामला सतनाम सिंह के पास पहुंचा. इसके बाद सतनाम सिंह गंभीर एवं खुशविंदर सिंह सन्नी उपायुक्त अमित कुमार से मिलकर मामले की शिकायत की.