सीनी के मोहितपुर ओवरब्रिज के पास लोडेड पिस्तौल व गोली बरामद
Advertisement
अपराधियों को हथियार देने वाला गिरफ्तार
सीनी के मोहितपुर ओवरब्रिज के पास लोडेड पिस्तौल व गोली बरामद आदित्यपुर/सरायकेला : अपराधियों को हथियार की आपूर्ति करने के आरोप में छोटा गम्हरिया के गुरु प्रमाणिक को सरायकेला व आदित्यपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर सीनी टेंपो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सरायकेला थाना में पत्रकारों को […]
आदित्यपुर/सरायकेला : अपराधियों को हथियार की आपूर्ति करने के आरोप में छोटा गम्हरिया के गुरु प्रमाणिक को सरायकेला व आदित्यपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर सीनी टेंपो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की 37 वर्षीय गुरु प्रमाणिक शनिवार साढ़े बारह बजे किसी ट्रेन से सीनी स्टेशन से ओडिशा जाने के फिराक में है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर मोहितपुर ओवर ब्रीज के पास छुपाये गये एक पिस्तौल व गोली बरामद किया. वह अपराधियों को हथियार की आपूर्ति भी करता है.
पुलिस को देख झाड़ी में छुपायी पिस्तौल : पकड़ा गया गुरु प्रमाणिक ने सरायकेला थाना में पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बताया कि वह पकड़े जाने के पहले उसने पुलिस को देखकर टेम्पो स्टैंड के आगे ओवर ब्रिज के पास झाड़ी में अपना पिस्तौल व गोली को छुपा दिया है. इसके बाद पुलिस ने पेपर में लपेटा हुआ अवैध लोडेड देशी कट्टा बरामद किया.
चंदन सिंह हत्याकांड का भी है आरोपी
एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि गुरु प्रमाणिक 13 फरवरी को आदित्यपुर में हुए चंदन सिंह हत्याकांड का भी अप्राथमिकी अभियुक्त है. वह इस कांड के नामजद अभियुक्त पेटु प्रमाणिक, आशीष पति व अन्य अपराधियों के लिए काम करता है. वह हथियार आदि की आपूर्ति भी करता है. गुरु प्रमाणिक की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी सफलता करार देते हुए श्री कुमार ने कहा कि जल्द ही बाकी अपराधी भी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement