Advertisement
अगले माह से डाकघर में बनेंगे पासपोर्ट
विदेश मंत्री ने दिया शहर को तोहफा : विद्युत वरण महतो जमशेदपुर : विदेश मंत्रालय ने अब देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों व उपनगरों में भी पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनायी है और इसके लिए विदेश मंत्रालय ने डाकघरों का प्रयोग करने का फैसला किया है. इसके लिए विदेश […]
विदेश मंत्री ने दिया शहर को तोहफा : विद्युत वरण महतो
जमशेदपुर : विदेश मंत्रालय ने अब देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों व उपनगरों में भी पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनायी है और इसके लिए विदेश मंत्रालय ने डाकघरों का प्रयोग करने का फैसला किया है. इसके लिए विदेश मंत्रालय व डाक विभाग के बीच समझौता हुआ है, जिसके तहत अब डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जायेंगे. यह जानकारी गुरुवार को कोलकाता में क्षेत्रीय पारपत्र अधिकारी (पश्चिम बंगाल, सिक्किम, त्रिपुरा) विभूति भूषण कुमार ने दी.
झारखंड में पहले चरण में जमशेदपुर में पोस्ट अॉफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) खोला जायेगा, जबकि बंगाल में सबसे पहले आसनसोल व बिहार में सबसे पहले पूर्णिया में (पीओपीएसके) खोला जायेगा. झारखंड के अन्य शहरों में धनबाद और देवघर भी शामिल है. जमशेदपुर में बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में इसे लेकर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. सिंहभूम मंडल के वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने कहा कि युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. संभव है कि 28 फरवरी या फिर मार्च के पहले सप्ताह तक पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत हो जाये. इस संबंध में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह तोहफा शहरवासियों को दिया है. इस संबंध में सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि हम लोगों ने काफी दिनों तक इसकी आवाज उठायी थी. कई बार अस्थायी तौर पर केंद्र बनता रहा है. डाकघर में ही अगर यह खुल रहा है, तो इससे काफी सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement