20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर वाले गये बारात, चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

सोनारी शिवगंगा अपार्टमेंट की घटना गोलमुरी गयी थी बेटे की बारात गार्ड व आसपास के लोगों पर शक जमशेदपुर : सोनारी स्थित शिवगंगा अपार्टमेंट से चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. घटना के दिन घर के सारे लोग बारात गये थे. सुबह में वहां से लौटे तो पाया कि ग्राउंड फ्लोर में रखे सामानों […]

सोनारी शिवगंगा अपार्टमेंट की घटना

गोलमुरी गयी थी बेटे की बारात
गार्ड व आसपास के लोगों पर शक
जमशेदपुर : सोनारी स्थित शिवगंगा अपार्टमेंट से चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. घटना के दिन घर के सारे लोग बारात गये थे. सुबह में वहां से लौटे तो पाया कि ग्राउंड फ्लोर में रखे सामानों व नगद की चोरी हो गयी है. इसकी सूचना सोनारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुरेश कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े हैं.
सुरेश कुमार सोनारी बाल विहार के बगल में स्थित शिवगंगा अपार्टमेंट के जेड ब्लॉक में रहते हैं. उनका ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर भी मकान है. सोमवार को सुरेश कुमार के बेटे की शादी थी. पूरा परिवार सोमवार को बारात लेकर गोलमुरी पुलिस लाइन के सामने स्थित बेटे की ससुराल गया था. घर के ऊपरी मंजिल में महिलाएं थीं, जबकि ग्राउंड फ्लोर का हिस्सा बंद था. सुबह तीन से चार बजे के बीच जब बारात में शामिल लोग जब घर लौटे तो पाया कि वहां से मेहमानों के बैग समेत तमाम सामान गायब हैं.
कुछ लोगों के रुपये तथा गिफ्ट देने के लिए लाये सोने-चांदी के गहने आदि भी गायब पाये गये. सुरेश कुमार को इसकी सूचना दी गयी तो वे वहां पहुंचे. वहां सारे सामान बिखरे हुए थे और बैगों में सारे सामान गायब थे. परिवार वालों ने चोरी की घटना में आसपास के कुछ लोगों का ही हाथ होने की आशंका जतायी है.
सुरेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखने पर ही मालूम चलेगा कि चोर कहां से कब घुसे और वे कौन थे. सुरेश कुमार को आशंका है कि सुरक्षा गार्ड से मिलीभगत के बगैर ऐसी वारदात नहीं हो सकती, क्योंकि वे लोग बारात गये हैं, यह जानकारी सिर्फ सुरक्षा गार्ड को ही दी गयी थी तथा उसे ही रखवाली के लिए बोला गया था. पुलिस इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें