जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लगी मुहर
Advertisement
छह शिक्षक बरखास्त
जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लगी मुहर जमशेदपुर : वर्ष 2016 में शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी के मामले पर कार्रवाई करते हुए छह शिक्षकों को बरखास्त कर दिया गया है जबकि विभिन्न ग्रेड में 2226 शिक्षकों की प्रोन्नति पर जिला शिक्षा स्थापना समिति ने मुहर लगा दी है. शनिवार को समाहरणालय में उपायुक्त […]
जमशेदपुर : वर्ष 2016 में शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी के मामले पर कार्रवाई करते हुए छह शिक्षकों को बरखास्त कर दिया गया है जबकि विभिन्न ग्रेड में 2226 शिक्षकों की प्रोन्नति पर जिला शिक्षा स्थापना समिति ने मुहर लगा दी है. शनिवार को समाहरणालय में उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता वाली जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में छह शिक्षकों की बरखास्तगी, प्रारंभिक शिक्षकों की विभिन्न ग्रेड में प्रोन्नति व पदस्थापना (स्थानांतरण), युक्तिकरण के साथ शिक्षकों की पदस्थापना, 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतर जिला स्थानांतरण व निलंबित 15 शिक्षकों के मामले में निर्णय लिया गया. बैठक में डीडीसी सूरज कुमार, डीइओ आरकेपी सिंह, डीएसइ बांके बिहारी सिंह समेत सभी सदस्य उपस्थित थे.
14 शिक्षक बने प्रधानाध्यापक
जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया. 14 शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के साथ पदस्थापना के प्रस्ताव पर समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी. वहीं 469 शिक्षकों को ग्रेड 4 तथा 1743 शिक्षक-शिक्षिकाओं को ग्रेज 3 में प्रोन्नति के साथ उनकी पदस्थापना की स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा युक्तिकरण के तहत 58 शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदस्थापना पर भी समिति ने मुहर लगा दी. 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतर जिला स्थानांतरण पर स्वीकृति प्रदान की गयी. अब इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को अनुशंसा
भेजी जायेगी.
2226 की प्रोन्नति व पदस्थापन को स्वीकृति
ये हुए बरखास्त
मो मसूद आलम, मीरा दास, सव्यसाची सिंघा, किशोर कुमार, मालविका चटर्जी, चैताली दत्ता
विभागीय आदेश मिलने के बाद की गयी कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement