19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार दिखा बैंक मैनेजर से छिनतई

अपराध. तीन युवकों ने दिया घटना को अंजाम गम्हरिया : राजनगर-जुगसलाई मार्ग पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के जामजोड़ा गांव के पास हथियार के बल पर तीन युवकों ने केनरा बैंक तुमुंग शाखा (खीरी, राजनगर) के कर्मचारी कदमा निवासी ब्रज बिहारी प्रसाद व बैंक के मैनेजर से स्कूटी छीन ली. घटना शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ […]

अपराध. तीन युवकों ने दिया घटना को अंजाम

गम्हरिया : राजनगर-जुगसलाई मार्ग पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के जामजोड़ा गांव के पास हथियार के बल पर तीन युवकों ने केनरा बैंक तुमुंग शाखा (खीरी, राजनगर) के कर्मचारी कदमा निवासी ब्रज बिहारी प्रसाद व बैंक के मैनेजर से स्कूटी छीन ली. घटना शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. दोनों व्यक्ति वापस कदमा आ रहे थे. स्कूटी श्री प्रसाद चला रहे थे. जैसे ही वे जामजोड़ा गांव के पास पहुंचे, तीन युवकों ने उनकी स्कूटी रोक ली. इसके बाद हथियार के बल पर जबरन उनकी स्कूटी और दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये. घटना के बाद श्री प्रसाद अपने एक सहयोगी के साथ गम्हरिया थाना पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस जांच में जुट गयी है. श्री प्रसाद के अनुसार घटना के वक्त उनके पास पैसे नहीं थे.
पुलिस चौकी का अभाव लाभ उठा रहे अपराधी
उक्त क्षेत्र में पुलिस चौकी नहीं होने का लाभ अपराधियों को मिल रहा है. क्षेत्र में टीओपी खोलने को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार मांग की गयी, लेकिन उनकी मांगों को प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है. इसकी वजह से उक्त क्षेत्र में आये दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती है. स्थानीय लोगों के अनुसार गम्हरिया थाना से उक्त क्षेत्र की दूरी लगभग 30 किमी की है. कोई सरल रास्ता नहीं होने के कारण पुलिस को उक्त स्थल तक पहुंचने के लिए जुगसलाई होकर जाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें