10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री का हर गांव में होगा विरोध : शिबू

जमशेदपुर : झामुमाे सुप्रीमाे सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू साेरेन ने कहा कि आदिवासी-मूलवासियाें की जमीन काे बचाये रखने व उसकी रक्षा के लिए सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट बनाया गया था. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा आदिवासियाें की जमीन काे बेचने के उद्देश्य से अंग्रेजाें के समय से बने कानून में जबरन संशाेधन किया गया है. खरसावां […]

जमशेदपुर : झामुमाे सुप्रीमाे सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू साेरेन ने कहा कि आदिवासी-मूलवासियाें की जमीन काे बचाये रखने व उसकी रक्षा के लिए सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट बनाया गया था. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा आदिवासियाें की जमीन काे बेचने के उद्देश्य से अंग्रेजाें के समय से बने कानून में जबरन संशाेधन किया गया है. खरसावां में मुख्यमंत्री काे अपने विराेध का एहसास हाे गया हाेगा, अब ऐसा ही विराेध हर गांव-प्रखंड में हाेगा. उक्त बातें दिशाेम गुरु शिबू साेरेन ने गुरुवार काे जमशेदपुर सर्किट हाउस में पत्रकाराें से बातचीत करते हुए कही. शुक्रवार काे मयूरभंज में झामुमाे की सभा काे संबाेधित करने के लिए जाने के क्रम में वे गुरुवार काे रांची से जमशेदपुर पहुंचे आैर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया.

दिशाेम गुरु शिबू साेरेन ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये बदलाव काे लेकर गांव-गांव में लाेग गुस्से में हैं. मुख्यमंत्री काे साेचना चाहिए था कि आखिर यह कानून किस लिए बनाया गया था. सिर्फ हठधर्मिता के कारण इसे बदल दिया जाना किसी भी सूरत में न्यायाेचित नहीं है. इस दाैरान उनके साथ पार्टी प्रवक्ता विनाेद पांडेय, पवन सिंह, जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन भी माैजूद थे.
गुरुजी से मिले बन्ना, संगठन ने भी किया स्वागत
झामुमाे सुप्रीमाे शिबू साेरेन का गुरुवार काे सर्किट हाउस पहुंचने पर जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में पदाधिकारियाें व कार्यकर्ताआें ने जाेरदार स्वागत किया. स्वागत करनेवालाें में कमलजीत काैर गिल, पवन सिंह, लालटू महताे, दल गाेविंद लाेहरा, बबन राय, अरुण प्रसाद, कालू गाेराई, राजीव कुमार महताे काबलू समेत दर्जनों शामिल थे. सर्किट हाउस में कांग्रेस के नेता सह पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता आैर जगदीश नारायण चाैबे ने गुरुजी से मुलाकात की. रात नाै बजे केंद्रीय महासचिव माेहन कर्मकार, राजू गिरी, अल्पसंख्यक माेरचा के केंद्रीय अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान, शकील आजमी समेत अन्य नेतागण गुरुजी से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें