चुनाव कमेटी का होगा गठन :अब पांच सदस्यीय चुनाव कमेटी का गठन होगा. चुनाव कमेटी क्षेत्र का निर्धारण के साथ दावे, आपत्ति, क्षेत्रों का प्रकाशन, वोटर का क्षेत्रवार प्रकाशन, नामांकन की तिथि, समय तय कर चुनाव करायेगी.
आरपी सिंह टाटा मोटर्स के एचवीटीएल से साल 2007 में सेवानिवृत हुए थे. बैठक में यूनियन के खिलाफ केस करने वालों का नाम चुनाव से कटाने का मामला भी उठा. बैठक में अध्यक्ष एमएन राव, महामंत्री आरके सिंह, प्रवीण सिंह, आर दहल, रंजन डे, केएस कुमार, पप्पू सिंह, एसएन सिंह, महंती, अनिल शर्मा, बीके शर्मा आदि उपस्थित थे.