इस बार यह रमजान का महीना था. रमजान व ईद की वजह से उर्दू भाषी बच्चों की उपस्थिति कम होती है. इसी उपस्थिति को देख कर मानगो स्थित राष्ट्रपिता गांधी मध्य विद्यालय, जुगसलाई के बालक मध्य विद्यालय समेत अन्य ऐसे विद्यालयों से भी उर्दू के शिक्षकों के पदों को काट व हिंदी शिक्षकों के पद जोड़ने का प्रस्ताव है. जबकि इन विद्यालयों उर्दू व हिंदी दोनों माध्यम से बच्चे पढ़ते हैं. इसे लेकर जिला कांग्रेस के हाजी फिरोज खान ने बताया है कि उनके नेतृत्व में शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा. साथ ही संबंधित विद्यालयों से उर्दू शिक्षकों की इकाई को काटने के प्रस्ताव पर अविलंब रोक लगाने की मांग की जायेगी.
Advertisement
उर्दू विद्यालयों से यूनिट काटने की तैयारी पर विरोध
जमशेदपुर. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा जिले भर के विद्यालयों में स्वीकृत शिक्षकों के पदों का युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) करने की तैयारी चल रही है. इसके तहत कुछ विद्यालयों से उर्दू शिक्षकों के पदों को काटने का प्रस्ताव है. जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति ने इस पर सहमति प्रदान कर दी है. इसके बाद उर्दू विद्यालयों से […]
जमशेदपुर. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा जिले भर के विद्यालयों में स्वीकृत शिक्षकों के पदों का युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) करने की तैयारी चल रही है. इसके तहत कुछ विद्यालयों से उर्दू शिक्षकों के पदों को काटने का प्रस्ताव है. जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति ने इस पर सहमति प्रदान कर दी है. इसके बाद उर्दू विद्यालयों से पदों को काटने के प्रस्ताव को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं.
जुलाई माह की उपस्थिति बनी आधार, आज ज्ञापन सौंपेगी कांग्रेस. जिला कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि युक्तिकरण के लिए जुलाई 2016 में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को आधार बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement