32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News: पूर्वी सिहंभूम में खुलेंगी 9 खदानें, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

पूर्वी सिंहभम में माइनर मिनरल खदानों को चालू करने की पहल शुरू कर दी है. 9 नयी खदानों को चालू करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. नयी खदान के खुलने से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम में एक बार फिर से खनन कार्य में तेजी आने वाली है. जिले के कई नये माइनर मिनरल खदानों को चालू करने की पहल शुरू कर दी गयी है. 9 नयी खदानों को चालू करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. 6 खदान पोटका, बहरागोड़ा में 2 और पटमदा में एक खदान खोलने की योजना है, जिसके लिए नये लीजधारियों को फाइनल किया जा रहा है. सभी खदान पत्थरों की है, जो काफी साल से बंद थी.

वर्षों से ये सारी माइंस है बंद

नयी खदान के खुलने से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा. दरअसल, वर्षों से ये माइंस बंद हैं. इन्हें चालू कराने की काफी समय से मांग थी, जिससे रोजगार मिले. इसके अलावा आर्थिक गतिविधियां इन इलाकों में हो सके.

माइनर मिनरल का नये सिरे से तैयार होगा DSR

माइनर मिनरल (लघु खनिज) को लेकर नये सिरे से डिटेल सर्वे रिपोर्ट (Detail Survey Report- DSR) अब तैयार होगा. 2017 के बाद फिर से लघु खनिज का डीएसआर तैयार करने को कहा गया है, ताकि नये सिरे से माइंस का संचालन शुरू किया जा सके. उल्लेखनीय है कि जिले में करीब 54 से अधिक माइंस चलते थे, लेकिन अभी सिर्फ 16 ही माइंस संचालित हो रही हैं. इसकी वजह पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिलना है.

Also Read: जमशेदपुर बैंक डकैती मामला : सात टीमें गठित, तीन राज्यों में की जा रही तलाशी

यहां खुलनी है खदान

छोटा हड़ियान के स्टोन ब्लॉक ए में 2.35 एकड़ (0.95 हेक्टेयर) जमीन पर नयी खदान खुलनी है. इसके तहत 96105.77 क्यूबिक मीटर का डिपोजिट इन खदानों में है. इसके अलावा तिरुलडीह में स्टोन ब्लॉक है, जिसको नये सिरे से खनन कार्य शुरू करने के लिए टेंडर निकाला गया है. 10.55 एकड़ जमीन पर यह स्टोन ब्लॉक फैला हुआ है, जिसमें 43112.80 क्यूबिक मीटर स्टोन का डिपोजिट है. इसी तरह सोनापोर और डाटाबेड़ा इलाके में 18.29 एकड़ में फैले स्टोन डिपोजिट का ऑक्शन किया गया है. 1633390.88 क्यूबिक मीटर डिपोजिट इसमें है, जिसका उत्खनन किया जाना है.

सभी तकनीकी दिक्कतें दूर हो गयी हैं : खनन पदाधिकारी

जिला के खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि नये सिरे से डीएसआर तैयार करने का आदेश हुआ है. नये खदानों के लिए टेंडर खोला गया था, जिसमें काफी लोगों ने रुचि दिखायी है. इसको लेकर सारी तकनीकी दिक्कतों को दूर करते हुए नये सिरे से खदानों को चालू कराया जा रहा है. सरकार के आदेश पर नये खदान को चालू कराया जा रहा है.

Posted By: Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें