यह जानकारी नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) शशि भूषण झा ने दी. उन्होंने बताया कि दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार योजना के अंतर्गत इस रोजगार मेला-2016 का आयोजन किया गया है. मेला सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. इसमें आइटीआइ, इंटर व स्नातक डिग्रीधारी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.
Advertisement
रोजगार मेले में होगी नौकरियों की बरसात
जमशेदपुर: युवाओं के लिये अच्छी खबर यह है कि गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 18 व 19 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. इसमें निजी क्षेत्र की 21 कंपनियां भाग ले रही हैं. इन कंपनियों में विभिन्न पदों पर करीब 2000 रिक्तियां हैं. यह जानकारी नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) शशि […]
जमशेदपुर: युवाओं के लिये अच्छी खबर यह है कि गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 18 व 19 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. इसमें निजी क्षेत्र की 21 कंपनियां भाग ले रही हैं. इन कंपनियों में विभिन्न पदों पर करीब 2000 रिक्तियां हैं.
यह जानकारी नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) शशि भूषण झा ने दी. उन्होंने बताया कि दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार योजना के अंतर्गत इस रोजगार मेला-2016 का आयोजन किया गया है. मेला सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. इसमें आइटीआइ, इंटर व स्नातक डिग्रीधारी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.
मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का स्थानीय अथवा राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है. अत: जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने निबंधन नहीं कराया है, वे मेले में भाग लेने से पूर्व नियोजनालय में आ कर निबंधन करा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement