जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवान व प्राइवेट सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नहीं रहते हैं. इस कारण अस्पताल में हमेशा हंगामा होते रहता है. इसको लेकर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ विजय शंकर दास ने समादेष्टा गृहरक्षा वाहिनी, गरमनाला साकची व जी एलर्ट सुरक्षा एजेंसी के प्रभारी को पत्र लिखा है.
पत्र के माध्यम से अधीक्षक ने बताया कि बार-बार के अनुरोध के बावजूद होम गार्ड के जवान व प्राइवेट सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नहीं रहते हैं. इसके लिए अधीक्षक द्वारा होमगार्ड व प्राइवेट सुरक्षा जवानों को कहां व कितने की संख्या में ड्यूटी करना है, उसको निश्चित करते हुए उनका ड्यूटी बांटा गया है. इस व्यवस्था से हंगामें की स्थिति से निवटने में आसानी होगी.