Advertisement
ग्रेड थ्री के लिए 1743 शिक्षकों की वरीयता सूची जारी की गयी
जमशेदपुर: जिले के राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं की आपसी वरीयता का निर्धारण करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने शुक्रवार को ग्रेड थ्री के लिए भी वरीयता सूची जारी कर दी. इसमें 1743 शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम शामिल हैं. संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक सप्ताह के अंदर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया है. […]
जमशेदपुर: जिले के राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं की आपसी वरीयता का निर्धारण करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने शुक्रवार को ग्रेड थ्री के लिए भी वरीयता सूची जारी कर दी. इसमें 1743 शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम शामिल हैं. संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक सप्ताह के अंदर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया है. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए सूची जिले की वेबसाइट www.jamshedpur.nic.in पर अपलोड कर दी गयी है. साथ ही सूची सभी बीआरसी में इ-मेल के माध्यम से भेज दी गयी है.
उन्होंने बताया कि संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाएं विज्ञापन से एक सप्ताह विज्ञान से एक सप्ताह के अंदर अपनी आपत्ति साक्ष्य के साथ दर्ज करा सकते हैं. निर्धारित अवधि तक यदि कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होती है, तो समझा जायेगा कि अपनी वरीयता के संदर्भ में किसी को कुछ नहीं कहना है. उसके बाद ग्रेड-3 में प्रोन्नति की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी.
छठ की छुट्टी बाद जारी लोगी प्रोन्नति सूची
इससे पूर्व कार्यालय की ओर से ग्रेड वन, टू समेत अन्य ग्रेड के लिए वरीयता सूची जारी की गयी है. जिस पर दावा- आपत्ति आमंत्रित किया गया था. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दावा-आपत्ति प्राप्त हुए हैं, जिनका निपटारा जल्द ही कर लिया जायेगा. छठ की छुट्टी के बाद विभिन्न ग्रेडों के लिए प्रोन्नति सूची जारी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विभिन्न ग्रेड के लिए 2140 शिक्षक-शिक्षिकाओं की वरीयता सूची जारी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement