30 सितंबर को इ-ट्रेडिंग की शुरुआत की गयी थी
जमशेदपुर : राष्ट्रीय कृषि बाजार से जुड़ने के बाद भी जमशेदपुर मंडी में इ-मार्केटिंग सिस्टम फेल माना जा रहा है. मंडी में इसी साल 30 सितंबर को इ-ट्रेडिंग की शुरुआत की गयी थी. लेकिन अब तक किसी व्यापारी व किसान ने इ-किसान भवन में कदम तक नहीं रखा है. वहीं कृषि उत्पादन बाजार समिति ने लगभग 70 किसानों व 75 व्यापारियों का इ-ट्रेडिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए किसान भवन का कॉन्सेप्ट में दम तोड़ रहा है.
बाजार समिति इ-ट्रेडिंग की औपचारिकता को पूरी करने के लिए व्यापारियों की दुकान जाकर बिड करवा रही है. कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए था. मंडी किसानों का रजिस्ट्रेशन करा तो लिया गया है, लेकिन उन्हें इ-ट्रेडिंग के बारे में कुछ भी नहीं मालूम है. उनका कहना है कि किसानों व व्यापारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए था.